
बीड/ दि. 12 – भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने यहां ग्रामीणों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में उनके साथ धोखा हो गया था. उन्हें वनवास हुआ था. आपका स्नेह देखने के लिए यह सब हुआ होगा. मेरा आपके सिवाय कोई नहीं हैं. आपका प्रेम बना रहे. आप मुझे शेरनी कहते हो. मैं शेरनी जैसी रहूंगी. भाजपा के गांव चलो अभियान अंतर्गत मुंडे कार्यकर्ताओं से बात कर रही थी. उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि ंमुंडे साहेब के नाम पर बट्टा लगे, ऐस कोई काम नहीं करना हैं. राम वनवास न जाते तो प्रभु न बनते. मेरे संघर्ष में आप हमेशा साथ रहे. इसलिए यह संघर्ष सुनहरा हो गया. भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा ने यह भी कहा कि अब तीन दल एकत्र आ जाने से उनके लिए निर्वाचन क्षेत्र नहीं बचा है. लोकसभा में जाना है या राज्यसभा, इसमें भी देर हो गई है. मुझे कहा जाना अच्छा लगेगा, उसकी बजाय लोग मुझे कहा देखना पसंद करते है. यह महत्वपूर्ण हैं.