अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कराड का खेल खत्म! लगा मकोका

एसआईटी लेगी ताबे में

* हफ्ताखोरी में 14 दिनों की कस्टडी
* विरोध में परली बंद का आवाहन
बीड/दि.14 – हफ्ताखोरी प्रकरण में वाल्मिक कराड को आज यहां केज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने कराड को दो सप्ताह न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिये. कराड पर मकोका चस्पां कर दिया गया है. उन पर भी मकोका लगाने की मांग विपक्ष के नेता लगातार कर रहे थे. अब विशेष जांच दल कराड को अपने कब्जे में लेगी. कोर्ट ने ऐसी अनुमति दे दी है. उधर कराड के समर्थक आक्रमक हो गये है. उन्होंने मकोका कार्रवाई के निषेधार्थ परली शहर बंद का आवाहन किया है.
कोर्ट में आज जांच अधिकारी अनिल गुजर ने कराड की 10 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी. उनका आवाज का नमूना लिया गया है. उसी प्रकार कराड के तीनो मोबाइल हैंडसेट जब्त किये गये है. संपत्ति कैसे कमाई, इसकी जांच के लिए पीसीआर अनिल गुजर ने कोर्ट से मांगा. गुजर ने यह भी कहा कि, कराड की देश के बाहर भी संपत्ति है क्या, इसकी जांच करनी है. किंतु कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा. जानकारों ने दावा किया कि, सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस में कराड को पकडने के बाद कई भयंकर खुलासे होने वाले हैं.

Back to top button