अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

राज्य की 30 सीटों पर महायुति को होगा नुकसान

किसान नेता किशोर तिवारी ने किया दावा

यवतमाल /दि.19- राज्य के किसान एवं सोयाबीन उत्पादक किसानों की उपज को योग्य दाम नहीं मिलने के चलते किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा है. जिसके चलते राज्य की महायुति को राज्य में कम से कम 30 सीटों पर अच्छा-खासा नुकसान हो सकता है. इस आशय का दावा किसान नेता किशोर तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया.
किसान नेता किशोर तिवारी के मुताबिक विदर्भ, मराठवाडा, खानदेश उत्तर महाराष्ट्र व पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ संसदीय क्षेत्रों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कपास एवं सोयबीन जैसी फसलों पर निर्भर करती है. परंतु विगत 3 वर्षों के दौरान कपास व सोेयाबीन सहित अन्य नकद फसलों के बाजार मूल्य भी बडे पैमाने पर मिलावट आयी हैै. जिससे किसानों का काफी अधिक नुकसान हुआ है. परंतु केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. जिससे किसानों की समस्याएं दिनोंदिन बढती ही जा रही है और किसानों में सरकार को लेकर अच्छी-खासी नाराजगी फैली हुई है. ऐसेे में इस बार भाजपा सहित महायुति को लोकसभा चुनाव में किसानों के गुस्से का सामना करना पड सकता है.

Related Articles

Back to top button