* शिरुर पुलिस की नोटीस भी जरांगे ने नहीं स्वीकारी
बीड/दि.18 – मराठा आरक्षण के मसले पर आंदोलन करने वाले मनोज जरांगे पाटिल की दिक्कतें अब बढती दिखाई दे रही है. मनोज जरांगे ने कुछ दिन पूर्व बीड जिले का दौरा किया था. जहां पर आयोजित जनसभा में उन्होंने जेसीबी व क्रेन मशीन का प्रयोग करने के साथ ही बेहद भडकाउ भाषण भी दिया था. जिसके चलते बीड पुलिस ने मनोज जरांगे के खिलाफ अब तक 9 अपराधिक मामले दर्ज किये है. साथ ही एक जेसीबी व क्रेन पर दंड भी लगाया है. इसके अलावा शिरुर पुलिस ने अपराधिक मामल में मनोज जरांगे पाटिल के नाम नोटीस भी जारी की थी. जिसे मनोज जरांगे ने स्वीकार नहीं किया. ऐसे मेें अब बीड पुलिस द्वारा मनोज जरांगे पाटिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस आशय के संकेत बीड के जिला पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर द्वारा दिये गये है.