अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मनोज जरांगे का 29 अगस्त को ‘चलो मुंबई’
एक बार फिर आमरण अनशन करने की दी चेतावनी

बीड/दि.30 – मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने एक बार फिर आंदोलन की घोषणा करते हुए आगामी 29 अगस्त को मुंबई पहुंचकर आमरण अनशन शुरु करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, इस बार वे मराठा आरक्षण का मुद्दा हल होने तक मुंबई नहीं छोडेंगे.
आज बीड में मीडिया कर्मियों से बातचित के दौरान मनोज जरांगे ने कहा कि, वे विगत दो वर्ष से पूरे संयम के साथ काम ले रहे है. पिछली बार उनके द्वारा किए गए अनशन के वक्त चार मांगो पर तत्काल अमल की बात कही गई थी. लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद किसी भी मांग पर कोई अमल नहीं हुआ है. ऐसे में मराठा समाजबंधुओं का आरक्षण को लेकर सब्र टूटता जा रहा है. यही वजह है कि, अब उन्होंने सीधे मुंबई पहुंचकर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते वे आगामी 29 अगस्त को मुंबई पहुंचकर अनशन करेंगे.