बीड में भी चलाया जाए ‘ऑपरेशन सिंदूर’
अंजली दमानिया ने ‘भाईगिरी’ खत्म करने उठाई मांग

बीड/दि.17 – विगत कुछ दिनों से गुंडागिरी व भाईगिरी के चलते समूचे राज्य में कुख्यात हो चुके बीड जिले को राजनीतिक गुंडागिरी से मुक्त करने हेतु बीड जिले में भी सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जाना चाहिए, ताकि आतंकवादियों की तरह बीड जिले के गुंडे-बदमाशों का भी योग्य बंदोबस्त हो सके, ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया द्वारा उठाई गई है.
अंजली दमानिया के मुताबिक राजनेताओं के समर्थकों व कार्यकर्ताओं की गुंडागिरी से बीड जिले के सर्वसामान्य नागरिक दहशत में है. यहां पर राजनेताओं का वरदहस्त प्राप्त रहनेवाले कई अण्णा व आप्पा है. जो किसी की भी जान लेते समय आगे-पीछे का विचार नहीं करते. इसकी वजह से बीड जिले में स्थिति भयानक हो चली है. क्योंकि बीड जिले में क्राईम रेट कम ही नहीं हो रहा, यह बात गत रोज ही कुछ युवाओं द्वारा एक युवक के साथ की गई अमानवीय मारपीट की घटना को देखते हुए कही जा सकती है. ऐसे में यह जरुरी है कि, जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, उसी तरह बीड जिले में आतंक व दहशत फैलानेवाले लोगों के खिलाफ भी ऑपरेशन सिंदूर जैसा अभियान चलाया जाना चाहिए.
सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया द्वारा उठाई गई यह मांग इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है और कई लोगों ने इस मांग को पूरी तरह से सही बताते हुए इसका समर्थन करना भी शुरु किया है.