पुलिस कर्मी ने हेडक्वॉर्टर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीड शहर पुलिस मुख्यालय की घटना
बीड /दि. 8- विगत कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं के केंद्र रहनेवाले बीड जिले से एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. बीड शहर के पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात अनंत मारोती इंगले (कलमआंबा, तहसील केज, जिला बीड) नामक पुलिस कर्मी ने पुलिस मुख्यालय की दीवार से सटे आंवले के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पुलिस कर्मी द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है.
बता दें कि, मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले के चलते बीड जिला इस समय लगातार चर्चा में चल रहा है. साथ ही इस हत्याकांड की जांच हेतु सीआईडी व एसआईटी के अधिकारी इस समय बीड शहर में ही ठिया जमाएं बैठे है और बीड शहर पुलिस स्टेशन इस वक्त संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच का मुख्य केंद्र बना हुआ है. जहां पर संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी वाल्मिक कराड को भी रखा गया है. इन तमाम घटनाओं को देखते हुए बीड शहर पुलिस मुख्यालय के पुलिस कर्मी अनंत इंगले द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही है. ज्ञात रहें कि, बीड जिले के कई पुलिसवालों के वाल्मिक कराड के साथ अच्छे संबंध रहने की जानकारी सामने आई थी. साथ ही वाल्मिक कराड व कुछ पुलिस कर्मचारियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. जिसमें से कुछ कर्मचारियों का समावेश संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच हेतु गठित एसआईटी में ही था. जिन्हें बाद में एसआईटी से निकाल दिया गया था. ऐसे में अब पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि, कहीं पुलिस कर्मी अनंत इंगले पर संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच या वाल्मिक कराड के साथ संबंध रहने को लेकर कोई दबाव तो नहीं था. या फिर अनंत इंगले ने किसी अन्य वजह के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया.