संतोष देशमुख को मिले शहीद का दर्जा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने उठाई मांग

* मस्साजोग से बीड तक दो दिवसीय सद्भावना रैली
बीड /दि. 8- मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की जान एक प्रवृत्ति का विरोध करने की वजह से गई और उस प्रवृत्ति को नष्ट करने का संकल्प हम सभी ने उठाना चाहिए. साथ ही समाज विघातक दुष्प्रवृत्ति के खिलाप अपनी जान देनेवाले सरपंच संतोष देशमुख को शहीद का दर्जा देते हुए शहीद संतोष देशमुख संबोधित किया जाना चाहिए, इस आशय की मांग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल द्वारा उठाई गई.
बता दें कि, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का निषेध करते हुए कांग्रेस द्वारा मस्साजोग से बीड तक दो दिवसीय सद्भावना रैली का आयोजन किया गया है. आज सुबह इस रैली की शुरुआत होते समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मीडिया से बातचीत में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद से लेकर अब तक संतोष देशमुख की बेटी अथवा उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने बात करते समय अपना संतुलन नहीं खोया है. बल्कि उन लोगों ने लगातार विवेकपूर्ण विचार ही सबके सामने रखे है, ऐसे में एक विवेकवादी परिवार के तौर पर देशमुख परिवार सबके सामने आया है और इस परिवार ने सद्भावना रखते हुए किसी भी जाति या धर्म के नाम पर कोई बयान नहीं दिया. इससे प्रेरणा लेते हुए समाज के सभी वर्गो ने बुरी प्रवृत्ति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. साथ ही बुरी प्रवृत्ति के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी जान देनेवाले सरपंच संतोष देशमुख को सम्मान देने हेतु उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.