अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संतोष देशमुख की पत्नी को जॉब

सीएम फडणवीस का ऐलान

बीड/ दि. 8- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से आहत परिजनों को दिलासा दिया. उन्होंने देशमुख की पत्नी को लातूर में शासकीय नौकरी देने का निर्णय किया है. उसी प्रकार परभणी में घटना के समय तीव्र हृदयाघात से मृत नेता विजय वाकोडे के परिजन को भी सरकारी नौकरी देने का निर्णय किया है. यह जानकारी बीजेपी नेता सुरेश धस ने दी. उन्होंने दावा किया कि दोनों ही घटनाओं को लेकर फडणवीस बडे ही संवेदनशील हुए है. घटना के पीडित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति सीएम फडणवीस ने व्यक्त की है. धस ने कहा कि विजय वाकोडे की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से उन्हें भी धक्का लगा है. विधायक धस ने सत्र खत्म होने के बाद परभणी को भेंट दी थी. उस समय उन्होंने वाकोडे परिजनों को मुंबई में सीएम से मिलने के लिए बुलाया था. आज मुख्यमंत्री से भेंट दौरान पूर्व विधायक सुरेश देशमुख, पूर्व महापौर सोनकांबले, विजय वाकोडे के बडे और छोटे भाई तथा पुत्र भी आए थे. वाकोडे के एक पुत्र को शासन में जॉब मंजूर किए जाने की जानकारी देते हुए धस ने बताया कि जहां आंदोलन हुआ था. वहां स्मारक बनाया जायेगा. धस नेे कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रत्यक्ष कृति में शामिल आरोपियों के अलावा अन्य युवकों को चार्ज शीट से अलग रखने की भी बात कही है.

Back to top button