सरपंच देशमुख के भाई ने जांच पर जताया समाधान
हाईकोर्ट से अपनी याचिका को प्रलंबित रखने की मांग की
* सीएम फडणवीस से मिलने मुंबई हुए रवाना
बीड./दि.7 – अपहरण व निर्मम हत्याकांड का शिकार हुए सरपंच संतोष देशमुख के परिजन आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाले है. इस मुलाकात से पहले संतोष देशमुख के छोटे भाई धनंजय देशमुख ने एक बडा निर्णय लेते हुए अपने भाई की हत्या को लेकर मुंबई हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ में दायर याचिका को फिलहाल प्रलंबित रखने का निवेदन कोर्ट से किया है. साथ ही धनंजय देशमुख ने संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में चल रही जांच पर समाधान व्यक्त करते हुए जांच एजेंसी को और अधिक समय देने का निवेदन भी अदालत से किया है.
बता दें कि, इस मामले में धनंजय देशमुख ने उच्च न्यायालय में क्रिमिनल रिट पिटीशन दाखिल करते हुए वाल्मिक कराड पर हत्या का अपराध दर्ज करने व मोक्का लगाने के साथ ही धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे की मांग भी की थी. वहीं इसके बाद सीएम फडणवीस की ओर से मुलाकात हेतु बुलाये जाने पर धनंजय मुंडे ने अदालत से अपनी याचिका को फिलहाल प्रलंबित रखने का निवेदन किया और मामले की जांच पर संतोष भी जताया.
* नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे मुंडे
– सांसद सुप्रिया सुले ने उठाई मांग
वहीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने आदर्श घोटाले में आरोपी रहे अशोक चव्हाण के मामले का हवाला देते हुए कहा कि, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में धनंजय मुंडे ने नैतिकता के आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए, ताकि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके. इसके अलावा सरकार ने भी इस मामले को लेकर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.