
* भू-वैज्ञानिकों व तहसील प्रशासन ने किया मुआयना
बीड/दि. 5 – इस समय गंभीर अपराधिक घटनाओं के चलते समूचे देश में चर्चित रहनेवाले बीड जिले में एक और हंगामाखेज घटना घटित हुई. जब बीड जिले की वटवनी तहसील अंतर्गत लिमगांव में आसमान से अचानक ही दो-तीन पत्थर गिरकर जमीन से आ टकराये और इन पत्थरों के आसमान से जमीन पर आकर गिरने की वजह से जबरदस्त आवाज भी हुई. जिसके चलते अच्छा-खासा हडकंप मच गया. घटना की जानकारी सामने आते ही तहसील प्रशासन ने इन पत्थरों को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही छत्रपति संभाजी नगर से आई भू-वैज्ञानिकों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना भी किया. वहीं दूसरी ओर आसमान से अचानक पत्थर के गांव में आकर गिरने की वजह से गांववासी जबरदस्त दहशत में है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मौजे खलवट लिमगांव में कल दोपहर के समय अचानक ही आसमान में जबरदस्त गडगडाहट की आवाज हुई और दो-चार पत्थर आसमान से लहराते हुए सीधे जमीन पर आकर गिरे. जिसके चलते गांव में जबरदस्त हडकंप व्याप्त हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल को भेंट देते हुए मुआयना व पंचनामा किया तथा आसमान से गिरे पत्थरों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आज सुबह छत्रपति संभाजी नगर स्थित एमजीएम विद्यापीठ के भू-वैज्ञानिकों की टीम ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
पता चला है कि, कल दोपहर 2 बजे के आसपास आसमान से गडगडाहट की तीन जबरदस्त आवाजे आई और अचानक ही तीन पत्थर आसमान से नीचे जमीन पर आकर गिरे. जिसमें से एक पत्थर भिकाजी अंबूरे के घर पर गिरा, जिसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि, घर पर लगा टीन टूटकर नीचे गिर पडा. वहीं अन्य दो पत्थर आसपास के स्थित खेतो में गिरे. पता चला है कि, भिकाजी अंबूरे के घर पर गिरा पत्थर अन्य दो पत्थरों की तुलना में कुछ अलग था और जिस समय यह पत्थर गिरा उस समय वह काफी अधिक ठंडा भी था. ऐसे में पूरी शाम गांववासियों ने आसमान से और भी पत्थरों के अपने घरों या खेतो पर आकर गिरने की दहशत के बीच बिताई. वहीं अब भू-वैज्ञानिकों की टीम ने इस बात की जांच करनी शुरु कर दी है कि, आखिर यह पत्थर कहां से व कैसे आकर गिरे और पत्थरों के गिरते समय इतनी जोरदार आवाज कैसे आई.