लोणार/दि.28– बदनामी करने वाले मेसेज फोटो के नीचे लिखकर गांव के लोगों के मोबाइल पर मेसेज वायरल किया गया. इस कारण समाज में अपनी बदनामी हुई है. लोग नाम रखेंगे, इस बारे में विचार करते हुए गांव के अनिल सानप (32) ने 23 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत पर मेसेज फॉरवर्ड कर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में गांव के दो पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार, तहसील के पिंपलनेर में 23 जुलाई को स्मशान भूमि के पास यहां के अनिल सानप (32) का मृतदेह पेड़ से लटका हुआ दिखाई दिया. इस बाबत नागरिकों ने लोणार पुलिस को जानकारी दी. जिस पर लोणार पुलिस ने मर्ग दाखिल किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी किरण अनिल सानप ने पुलिस में शिकायत दी कि गांव के रामप्रसाद विठोबा सानप व नारायण लक्ष्मण घोडके ने उसके पति की बदनामी करने वाला मेसेज फोटो सहित गांववासियों के मोबाइल पर मेसेज किया. जिसके चलते उन्होंने व्यथित होकर समाज में अपनी बदनामी होगी, लोग नाम रखेंगे, इस विवंचना में उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया. इस शिकायत पर लोणार पुलिस स्टेशन में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इनमें से आरोपी नारायण घोडके फरार होने की तैयारी में रहते लोणार पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक राजाभाऊ घोगरे व टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोचा. वहीं दूसरा आरोप रामप्रसाद सानप अब तक गिरफ्त से बाहर है.