अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उस दिन भी कराड ने दी थी देशमुख को धमकी

कोर्ट में पेश किया गया मंत्री का खास

बीड /दि.15- मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण में सरेंडर करने वाले वाल्मिक कराड ने घटना के दिन अर्थात 9 दिसंबर को भी देशमुख को फोन कर धमकी दी थी, इस प्रकार का दावा विशेष जांच टीम ने अदालत में किया. कराड को आज दोपहर यहां कोर्ट में पेश किया गया. उस समय उनका कस्टडी रिमांड चाहते हुए विशेष जांच दल के अधिकारी अनिल गुजर ने कागजात प्रस्तुत किये. उल्लेखनीय है कि, कराड प्रदेश के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी है. उन पर मंगलवार को पुलिस ने मकोका लगा दिया था. जिससे कराड समर्थक खफा हो गये. उन्होंने परली में बडा प्रदर्शन किया. तहसील कार्यालय के सामने कराड समर्थक रात भर डटे रहे. सबेरे उन्हें शासन-प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद ही वे लोग हटे. आंदोलन का नेतृत्व कराड की पत्नी ने किया.
* इन कैमरा सुनवाई
वाल्मिक कराड प्रकरण का युक्तिवाद इन कैमरा शुरु रहने की जानकारी देने हेतु बताया गया कि, जांच में मिले सबूतों के आधार पर अभियोजन पक्ष क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए 10 दिनों की कस्टडी मांग रहा है. आरोपी कृष्णा आंधले अभी भी फरार होने का मुद्दा भी जांच दल ने कोर्ट में रखा. जबकि कराड की ओर से एड. सिद्धेश्वर ठोंबरे ने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि, किसी को फोन कर देने मात्र से कोई आरोपी हो जाता है क्या? हफ्ताखोरी और हत्या प्रकरण में कराड को आरोपी बनाये जाने पर भी उनके वकील ने सवाल उठाये. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के वकीलों का युक्तिवाद चल रहा था.

Back to top button