जुडवां बहनों का रिजल्ट भी जुडवां

कक्षा दसवीं में मिले एकसमान अंक

बीड /दि.16- समिपस्थ आष्टी में रहनेवाली अनुष्का व तनुष्का नामक दो जुडवां बहनों का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी जुडवां रहा. क्योंकि दोनों बहनों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सेम टू सेम यानि एकसमान अंक हासिल किए है. कक्षा दसवीं की परीक्षा को 96 फीसद अंकों के साथ उत्तीणर करनेवाली इन दोनों जुडवां बहनों का पूरे परिसर में अभिनंदन किया जा रहा है.
आष्टी शहर के दत्त मंदिर परिसर में रहनेवाले धीरज देशपांडे की जुडवां बेटी है. अनुष्का व तनुष्का को नृत्य में भी काफी रुचि है और वे दोनों काफी बेहतरीन व हुबहू नृत्य करती है. दोनों बहने एक साथ एक ही स्कूल व एक ही कक्षा की छात्रा है और स्कूल आने-जाने से लेकर पढाई करने का काम भी एक साथ मिलकर करती थी. लेकिन दोनों ने इस बात का अनुमान नहीं लगाया था कि, उन्हें कक्षा दसवीं की परीक्षा में एक जैसे अंक मिलेंगे. परंतु दोनों बहनों की अंक पत्रिका भी बिलकुल उन दोनों की तरह हुबहू निकली और दोनों ने एक-दूसरे के बराबर अंक हासिल किए.

Back to top button