अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाल्मिक कराड के साथ जेल में मारपीट

कराड व सुदर्शन घुले को अन्य कैदियों ने पीटा

बीड/दि.31 – मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और फिरौती मामले में नामजद रहनेवाले वाल्मिक कराड और सुदर्शन घुले को बीड की जेल में कुछ कैदियों द्वारा जमकर पीटे जाने की खबर सामने आई है. हालांकि, जेल प्रशासन ने कराड व घुले पर हुए हमले की पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि, मकोका कानून अंतर्गत आरोपी रहनेवाले वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले सहित संतोष देशमुख हत्याकांड के अन्य आरोपी भी इस समय बीड के जेल में बंद है. वहीं बगलवाली बैरेक में मकोका कानून के तहत सजा काट रहे अक्षय आठवले सहित परली निवासी महादेव गिते नामक आरोपी को रखा गया है. इन्हीं दोनों के द्वारा वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी सामने आई है.
पता चला कि, दोनों पक्षों के बीच पहले तो कुछ शाब्दीक विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों गुट के आरोपी आमने-सामने हो गए और उनके बीच मारपीट शुरु हुई. जिसके बाद आठवले व गिते ने वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले की जमकर पिटाई कर दी. खास बात यह है कि, कुछ दिन पहले दादा खिंडकर नामक आरोपी ने भी इसी तरह की हरकत की थी. जिसके चलते उसे छत्रपति संभाजी नगर की हरसुल जेल भेज दिया गया था. वहीं इसके बाद विगत 4-5 दिनों से वाल्मिक कराड व घुले तथा आठवले व गिते के बीच विवाद चल रहा था. जिसकी परिनिती आज सुबह मारपीट में हुई, ऐसी जानकारी सामने आई है.
ज्ञात रहे कि, सुबह का नाश्ता होने के बाद 11 बजे के आसपास जमानत प्राप्त रहनेवाले आरोपियों को बैरेक से बाहर छोडा जाता है. इस समय सभी कैदी बैरेक से बाहर रहते है. आज सुबह सभी कैदियों के बैरेक से बाहर आते ही अचानक हंगामा मचना शुरु हुआ. जब दोनों गुटों के बीच मारपीट होनी शुरु हो गई. गिते गैंग का आरोप है कि, गैंग के सदस्यों को वाल्मिक कराड ने एक झूठे मामले में फंसाया है और इसी मुद्दे को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है.

* अंदर मारना या मरना
कराड पर हमले के बाद वायरल हुई एफबी पोस्ट
वहीं जेल के भीतर वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले पर हुए हमले के बाद बापू आंधले हत्या मामले में नामजद रहने के साथ ही विगत 9 माह से फरार रहनेवाले बबन गिते नामक आरोपी द्वारा शेयर की गई फेसबुक पोस्ट को लेकर इस समय अच्छी-खासी चर्चा चल रही है. साथ ही बबन गिते की पोस्ट के बाद बीड में गैंगवार भडकने की संभावना भी जताई जा रही है. ज्ञात रहे कि, कराड व घुले के साथ जेल में मारपीट करनेवाला महादेव गिते यह शशीकांत उर्फ बबन गिते का ही सहयोगी है. जिसके द्वारा वाल्मिक कराड पर हमला किए जाने के बाद जेल से बाहर रहनेवाले बबन गिते ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, अंदर मारना या मरना, सबकुछ माफ है.
बता दें कि, बीड जिले के मरलवाडी गांव के सरपंच बापू आंधले की जून 2024 में हत्या की गई थी. अजीत पवार गुट वाली राकांपा से वास्ता रखनेवाले बापू आंधले की हत्या शरद पवार गुट वाली राकांपा के उपाध्यक्ष शशीकांत उर्फ बबन गिते द्वारा किए जाने का आरोप लगा था और इस मामले को लेकर बबन गिते के खिलाफ परली शहर पुलिस थाने में अपराध भी दर्ज हुआ था. लेकिन उस घटना से लेकर अब तक बबन गिते लगातार फरार है. वहीं बबन गिते के सहयोगी रहनेवाले महादेव गिते को बीड की जेल में रखा गया है. जिसने खुद को झूठे मामले में फंसाए जाने का गुस्सा मन में रखते हुए वाल्मिक कराड पर हमला बोला, ऐसी जानकारी सामने आई है.

* कराड को भेजा जा सकता है अमरावती या नागपुर जेल!
वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले को बीड की जिला जेल में लाए जाने के बाद से ही यहां कुछ अघटित होने की संभावना जताई जा रही थी, जो पूरी तरह से सही साबित हुई है. ऐसे में अब सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड व सुदर्शन घुले को सुरक्षा के लिहाज से अमरावती या नागपुर की जेल में स्थलांतरित किए जाने की संभावना है. हालांकि अब भी जेल प्रशासन ने वाल्मिक कराड के साथ मारपीट होने की खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.
——————-

Back to top button