अन्य

बीड में पांच सौ की जाली नोट, दो दबोचे

बीड/दि. 20 – यहां एक लाख के बदले दो लाख के जाली नोट दिए जाने के बडे गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड किया. दो नाबालिग आरोपी पकडे गए है. सूत्रधार भाग जाने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, नोट छापने के लिए कोलकाता से खास कागज ऑनलाइन रुप से मंगवाया जा रहा था. अब तक 20 लाख के जाली नोट छापने की बात भी पुलिस जांच में उजागर हुई है.
* ऐसे फूटा भांडा
सोमेश्वर नगर बीड के रहनेवाले आकाश जाधव को पकडा गया है. उसने एक दुकानदार को 500 की जाली नोट दी. वह नोट दुकानदार की जेब में रह गई और शर्ट धोने पर नोट का रंग कपडे पर चढ गया. जिसके बाद आकाश जाधव का नाम सामने आया. गत 16 सितंबर की रात पुलिस ने जाल बिछाकर आकाश और नाबालिग को पकडा है. अभी भी सूत्रधार फरार बाताया जा रहा है. सूत्रधार के घर से एक प्रिंटर और दो टोनर, चार अलग-अलग रंगो की बोतल जब्त की गई. मार्केट में 10 लाख के जाली नोट चला देने की भी जानकारी पुलिस को मिली है.

Related Articles

Back to top button