शासकीय पिछडावर्गीय छात्रावास के विद्यार्थियों को लंबीत निर्वाह भत्ता दें
भीम शक्ति संगठना की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग
अमरावती/दि.6– अमरावती विभाग के शासकी पिछडावर्गीय छात्रावास के विद्यार्थियों को लंबित निर्वाह भत्ता तत्काल वितरित करने की मांग को लेकर भीमशक्ति संगठना के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज ललित मेश्राम ने समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि शासकीय पिछडावर्गीय छात्रावास में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को पिछले 1 साल से निर्वाह भत्ता नहीं मिला है इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. अमरावती विभाग के छात्रावास में 7200 विद्यार्थियों का लंबित निर्वाह भत्ता 4 करोड 22 लाख 5 हजार है. यह निधि उपलब्ध कर देने की मांग को लेकर पंकज मेश्राम ने समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे के जरिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल को ज्ञापन भेजा है.