पंचदीप नवरात्रि उत्सव समिति ने दी माता रानी को बिदाई

जयस्तंभ चौक पर महाआरती, मोसिकॉल में हुआ विसर्जन

अमरावती /दि. 6 स्थानीय अंबागेट गांधी चौक स्थित पंचदीप नवरात्रि उत्सव समिति द्वारा पिछले 32 वर्षो से नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा. हर साल कि तरह इस साल भी नवरात्र उत्सव के दौरान मां दुर्गा की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की गई और माता रानी की भव्य प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
पंचदीप नवरात्र उत्सव समिति के भव्य पंडाल मेें माता रानी के भक्तो की उपस्थिती मे महाआरती की गई. उसे पश्चात श्याम 5.30 बजे से मा की बिदाई शोभा यात्रा प्रारंभ हुई. विसर्जन शोभायात्रा गांधी चौक से होते हुए राजकमल चौक उडान पुल से गुजरते समय मां की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किेया गया. यहां पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे, कौशिक अग्रवाल, सुरेश रतावा, करण डेंडवाल के हाथों मां की आरती की गई. यहां से विसर्जन शोभायात्रा जयस्तंभ चौक पहुंची यहां जनप्रतिनिधियोें द्वारा मां की महाआरती की गई.
विसर्जन शोभायात्रा में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभू श्रीराम, छात्रपति शिवाजी महाराज, विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी, एकवीरा देवी, महावीर हनुमान की भव्य प्रतिमा के साथ फायर व आतिशबाजी का बेमिसाल शोक के अलावा ढोल पथक का समावेश था इस दौरान पुलिस बंदोबस्त भी चाक चौबन था. विसर्जन शोभायात्रा पुरान कॉटन मार्केट से होते हुए मोसिकॉल के प्रांगण मेे पहुंची यहां माता रानी का विधिवत पूजन कर विसर्जन किेया गया. और भक्तो को प्रसादी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर पंचदीप नवरात्रि उत्सव समिति अध्यक्ष विनय सिंगरे, उपाध्यक्ष अभिषेक पंजापी, शिवानंद चौधरी, रवि गुप्ता, आशीष येवतीकर, संकेत घाडगे, विशाल कपिले, गौरव हरनखेडे, शिव बोरकर, तुषार यावले, जय ठाकुर, सिद्धांत बिजोरे, शिवलिंग गरड, अभिषेक गुल्हाने, ओम सरवैय्या, संचित लाखे, सुमित उमरवेैश्य, प्रवीण घुरडे, रोहित नंदनवार, सागर शिरभातें, मनीष सरवैय्या, अवनीश डोलस, सुमित घोलप, योगेश ठाकुर, निलेश शिरभाते, राहुल गुल्हाने, डॉ. तुषार गुल्हाने, राजेश चावडे, राजकुमार अग्रवाल, मोरू श्रीवास, निखिलेश पिंपलकर, सतीश बिलबिले, शरद नागरियां, अक्षय विलायतकर, सचिन पेठे, अभिनव पिंपलकर, शुभम विंचुरकर, जितेंद्र उमरवैश्य, अभिजित बारस्कर, नवरात्र उत्सव महिला समिति की रानी राजगुरे, नितु राजगुरे, प्रिती सरवैय्या, शितल सरवैय्या, करिश्मा पिंपलकर, रंजना उमरवैश्य, पूर्वा शिरभाते, प्रिया उमरवैश्य, नेहा उमरवैश्य, दिशा गुल्हाने, अलका नागरिया, सुषमा बिजोरे, सुनिता राजगुरे, सपना गुल्हाने, प्रियंका घुरडे, कल्पना नंदनवाल, किर्ती हरनखेडे, निशा डोलस, श्वेता पनपालिया, आदि उपस्थित थें.

Back to top button