स्वतंत्रता दिवस पर ‘जश्ने आजादी का’ देशभक्ति कार्यक्रम
कला श्री आर्टस एंड म्यूजिकल फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती /दि. 20 – हाल ही में, स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय उत्सव पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. शीतल और विनोद मार्वे का अमरावती शहर के जयस्तंभ चौक स्थित रायली प्लॉट में कलाश्री आर्ट्स एंड म्यूजिकल फाउंडेशन नामक एक विशाल, पूरी तरह सुसज्जित लाइव और कराओके स्टूडियो है. जहां अतुल सुंदरकर छात्रों को शास्त्रीय गायन सिखाते हैं और शुरुआती से लेकर विशेषज्ञ तक, सभी गायन परीक्षाओं में उनका मार्गदर्शन करते हैं. इस क्लब की पूरी टीम और शौकिया गायक गणेश बुंदेले, जिन्हें खुद भी अलग-अलग जगहों पर देशभक्ति और सामाजिक संदेश देने वाले कार्यक्रम करने का बड़ा शौक है, ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब में ‘जश्ने आज़ादी का’ नामक एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर वामनराव जोशी प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा कुछ अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा क्रांतिकारियों व महापुरुषों की भूमिकाएं निभाई, उनके नारे सुनाए तथा दर्शकों के समक्ष देशभक्ति से ओतप्रोत एक शानदार नाटक प्रस्तुत कर सभी की प्रशंसा अर्जित की. साची विनोद मार्वे (झांसी की रानी), उन्नति गणेश बुंदेले (भारत माता), अंकुश रमेशचंद्र यादव (राजगुरु), रुद्र रवि सारवान (सुखदेव), वीर चौरसिया (भगत सिंह), रिदम दिलीप सदार (चंद्रशेखर आजाद), रुहान दिलीप सदार (मंगल पांडे), अरहान खान इमरान खान (अब्दुल कलाम), नबील पटेल नईम पटेल (वीर सावरकर), मोहम्मद अयान मोहम्मद अंसार (डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर), मोहम्मद अदनान मोहम्मद जैसे छात्र जश्न आज़ादिका नामक इस नाटक में अंसार (नेताजी सुभाष चंद्र बोस), भाग्य मोहन राउत (लोकमान्य तिलक), कृष्णा गिरीश काले (ब्राह्मण), ओमिका (सावित्रीबाई फुले) आदि ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में सभी के अभिभावक भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के साथ-साथ क्लब के कई सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के ऊर्जावान एवं जीवंत देशभक्ति गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन गणेश बुंदिले और विनोद मार्वे ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित वीर वामनराव जोशी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप सदार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस सुंदर कार्यक्रम की तहे दिल से सराहना की. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री बुंदेले और क्लब संचालक शीतल व विनोद मार्वे तथा उनके पूरे परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के दीवाने बालक-बालिकाओं को मोबाइल की लत से बाहर निकालकर उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए इस तरह के देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन बहुत जरूरी है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से उनमें निश्चित रूप से बहुत अच्छे संस्कार विकसित होंगे. उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम और सभी को बधाई दी. कार्यक्रम में वीणा वर्थे, बबीता पातुरकर, मोनिका पाटिल, ममता रॉय, गीता प्रजापति, रवि भैसे, राजेश थोरात, सुनील इंगोले, उत्कर्ष मार्वे, सुरेश खत्री, बबीता हिवराले, ईश्वर हेमने आदि का बहुमूल्य सहयोग रहा.





