30 लाख का रिश्वत लेते धरा गया पटवारी
बुलढाणा के मोताला का मामला, एसीबी ने की कार्रवाई

बुलढाणा /दि.2– खेत के बंटवारे का प्रकरण मंजूर करने के लिये 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी किशोर शांताराम कजहाले (54) को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथ पकड़ लिया. एसीबी की अमरावती की टीम ने बुलडाना जिले के मोताला तहसील कार्यालय में शुक्रवार को यह कार्रवाई की.
एसीबी के अनुसार बुलडाना जिले के मोताला तहसील के रोहानखेड़ निवासी 61 वर्षीय किसान ने अपने खेत के बंटवारे को लेकर प्रकरण मंजूरी के लिये तहसील कार्यालय में आवेदन किया था. इसके लिये पटवारी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिससे शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो को दी. शुक्रवार को ट्रैप लगाया गया. पटवारी ने पंचों के समक्ष शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की. इस तरह उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. अमरावती परिक्षेत्र के एसपी मारोति जगताप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उपअधीक्षक मिलिंदकुमार बहाकार व पुलिस निरीक्षक प्रवीण बोरकुटे के नेतृत्व में युवराज राठोड़, विनोदकुमार धुले, स्वप्निल क्षीरसागर व राहुल वंजारी ने यह कार्रवाई की.





