बिजली कनेक्शन काटने पर महिला के घर में घूसकर की मारपीट
घर के सामान की कि तोडफोड

* 8 लोगों पर मामले दर्ज, बडनेरा थाना क्षेत्र के निंभोरा झोपडपट्टी की घटना
अमरावती /दि. 20- पडोसी को घर में दिए बिजली कनेक्शन के बाद 4-5 माह से पैसे न दिए जाने के कारण महिला द्बारा कनेक्शन काटे जाने पर संबंधित दो परिवारों ने महिला के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और सामान की फेंकफाक कर भारी तोडफोड की. इस घटना में महिला और उसका भाई घायल हो गए. बयान के आधार पर बडनेरा पुलिस ने दोनों परिवारों के 8 सदस्यों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना बडनेरा रोड स्थित सिपना कॉलेज के पास के निंभोरा झोपडपट्टी में सोमवार 18 अगस्त की रात घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक निंभोरा झोपडपट्टी निवासी सुषमा अनिल चावडा (32) नामक महिला ने पडोस में रहनेवाले सुनिल अढाउ और नारायण केवट के घर में अपने घर से बिजली कनेक्शन दिया था. बदले में वह उनसे बिजली का किराया लेती थी. लेकिन पिछले 4-5 माह से दोनों परिवार द्बारा किराया न दिए जाने के कारण चावडा ने उनका बिजली कनेक्शन बंद कर दिया. बिजली अपूर्ति बंद किए जाने के कारण पर से सुनील अढाउ, उसकी पत्नी, बेटे, नारायण केवट, उसकी पत्नी सहित अन्य सदस्यों सहित सोमवार 18 अगस्त की रात 7.30 बजे के दौरान संबंधित महिला के घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए लाठी और ईट से महिला और उसके भाई के साथ बेदम मारपीट की. इस घटना में महिला और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुए. आरोपियों ने मारपीट के साथ घर के सामान की फेंकफाक कर भारी नुकसान भी पहुंचाया और जान से मारने की धमकी भी दी.जख्मी महिला का आरोप है कि घटना के बाद उसके गले का सोने का मंगलसूत्र और मोबाईल भी नहीं दिख रहा है. जिला अस्पताल में दिए गए इस बयान के आधार पर बडनेरा पुलिस ने अढाउ और केवट परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 352, 351 (2), 189 (2) , 189 (4), 324 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.





