भाई की मृत्यु बाद भी राष्ट्र कर्तव्य निभाया
शर्मा परिवार ने किया मतदान

* समर्थ स्कूल पर पहुंचे सभी सदस्य
अमरावती/ दि. 26– कृष्णार्पण कॉलोनी के प्रतिष्ठित शर्मा परिवार ने प्रजातंत्र के सच्चे प्रहरी के रूप में आज आदर्श प्रस्तुत किया. घर में भाई कमलकिशोर जी के निधन का दु:ख दरकिनार कर संपूर्ण परिवार मतदान का कर्तव्य पूर्ण करने सबेरे की बूथ समर्थ हाईस्कूल देवरणकर नगर पहुंच गया. तीनों भाईयों ने परिवार के साथ में वोट डाला. उनमें कांता रामनाथ शर्मा, मंजू रवींद्र शर्मा, रवींद्र रामनाथ शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, संतोष वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र रामनाथ शर्मा, रेखा धर्मेंद्र शर्मा, रोहित कमल किशोर शर्मा का समावेश रहा. कमलकिशोर शर्मा का गत 19 अप्रैल को निधन हो गया. फिर भी सामाजिक, धार्मिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहनेवाले शर्मा परिवार ने वोट डालकर अपने पास पडोस के लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया है. जिसकी सराहना सभी कर रहे हैं.





