अमरावती मनपा की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

अमरावती /दि.2 – अमरावती महानगरपालिका व विधिमंत्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अमरावती फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025 आयोजित की जा रही है. इसमें शहर तथा आसपास के सभी छायाचित्रकारों को अपनी कला प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अमरावती की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और शहरी जीवन को फोटोग्राफी के माध्यम से उजागर करना है. इसके लिए तीन विषय निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत ‘गणेश उत्सव में अमरावती’, ‘अमरावती का शहरी व सांस्कृतिक सौंदर्य’ तथा ‘अमरावती क्षेत्र में प्रकृति एवं वन्यजीवन’ इन तीन विषयों का समावेश है. स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार व सम्मानचिह्न प्रदान किए जाएंगे. साथ ही चयनित छायाचित्रों की प्रदर्शनी संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में लगाई जाएगी.
उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन नहीं देगी, बल्कि अमरावती की धरोहर, संस्कृति और पर्यावरण को भी फोटोग्राफी के माध्यम से सामने लाएगी. विधिमंत्र संस्था के निदेशक देवव्रत कुलकर्णी ने कहा कि यह प्रतियोगिता अमरावती के सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव का उत्सव है. हर कैमरा थामने वाले व्यक्ति को इसमें भाग लेने का निमंत्रण है. यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है और इसमें पेशेवर, शौकिया व छात्र भाग ले सकते हैं. इस स्पर्धा के तहत केवल अमरावती व आसपास के क्षेत्र की तस्वीरें मान्य होंगी. सभी फोटोज जेपीईजी फॉर्मेट में, अधिकतम 10 एमबी और न्यूनतम 300 डीपीआई रिजॉल्यूशन के साथ भेजने होंगे. हर प्रतिभागी अधिकतम 3 फोटो भेज सकता है. प्रत्येक फोटो के साथ शीर्षक, स्थान व कैप्शन अनिवार्य है. फोटो भेजने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2025 तय की गई है. मेल पर फोटो भेजते समय फोटोग्राफर का नाम नाम, उम्र, व्यवसाय, मोबाइल नंबर और फोटो का विषय लिखकर भेजना होगा. सभी फोटो amc.pro1959gmail.com  इस ई-मेल पर मेल के जरिए भेजने होंगे.

Back to top button