पिंटू महादेव का पोस्टर फूंका, सीपी दफ्तर तक रैली
राहुल को धमकी, अमरावती में भी शिकायत

* युवक कांग्रेस पहुंची सीपी के पास
* बीएनएस की धाराओं में नामजद करने और एक्शन की डिमांड
अमरावती /दि.30- केरल के भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्बारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की खुल्लमखुल्ला धमकी दिए जाने से देशभर में युवक कांग्रेस में गुस्से की लहर है. अमरावती में भी युवक कांग्रेस इस बारे में न्यूज चैनल के फुटेज लेकर पुलिस आयुक्त के पास पहुंची. जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे ने अपने पदाधिकारियोें के संग सीपी से भेंट कर पिंटू महादेव के विरूध्द बीएनएस की धारा 352, 351, 115, 196, 197 और 61 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की. उसी प्रकार पिंटू महादेव पर तत्काल एक्शन लेने की भी मांग की गई. उसी प्रकार कांग्रेस भवन के सामने बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव का पोस्टर जलाया. इससे साफ है कि युुवक कांग्रेस कितने गुस्से में हैं. युवक कांग्रेस ने सर्किट हाउस से सीपी कार्यालय तक अचानक बाइक रैली निकाली और सीपी को निवेदन दिया.
युवक कांग्रेस के कई पदाधिकारी इस समय नीलेश गुहे के साथ थे. उन्होंने महाराष्ट्र प्रभारी अजय चिकारा और प्रदेशाध्यक्ष शिवराज मोरे को भी अपनी सीपी को दी गई शिकायत की कॉपी भेजी है. जिसमें बीजेपी प्रवक्ता को षडयंत्र विफल करने गिरफ्तार करने, राहुल गांधी की सुरक्षा मजबुत करने की मांग भी रखी गयी. युवक कांग्रेस ने कहा कि इस प्रकार की धमकियां सहन नहीं की जाएगी. युवक कांग्रेस भी ऐसी धमकियों का कडा जवाब देगी. राज्यभर में राहुल गांधी के समर्थन में युवक कांग्रेस सडकों पर उतरी है.





