10 को पौधारोपण व पौधा वितरण
सरयूपारिण ब्राह्मण समाज का आयोजन

अमरावती /दि.8 – आगामी 10 अगस्त को श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा (अमरावती) के मार्गदर्शन में तथा श्री सरयूपारिण ब्राह्मण महिला मंडल एवं श्री सरयूपारिण ब्राह्मण युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम समाज के प्रस्तावित भवन निर्माण स्थल मालू ले-आउट, गुप्ता पेट्रोल पंप के पीछे, एमआईडीसी बायपास रोड पर सुबह 9 बजे आयोजित होगा.
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी, पर्यावरण क्रांति संस्था के अध्यक्ष शिवमोहन उपाध्याय, समाज के गणमान्य नागरिक एवं सभा के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पर्यावरण क्रांति संस्था की ओर से समाजबंधुओं को निःशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे. आयोजकों ने समाज के सभी सम्माननीय समाजबंधुओं से सहपरिवार उपस्थित होकर इस सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है.





