शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पौधारोपण
एक पेड मां के नाम उपक्रम

अमरावती/दि.14– शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक पेड मां के नाम इस उपक्रम के तहत पौधारोपण किया गया. इस उपक्रम के माध्यम से वृक्ष व माता का अपने जीवन में क्या महत्व है, यह स्पष्ट हुआ. महाविद्यालय के स्पंदन इस इमारत के सौंदर्यीकरण के हिस्से के रूप में पौधरोपण उपक्रम लिया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ए.एम.महल्ले, सभी विभाग के विभाग प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारी तथा विद्यार्थी सहित डॉ. सुचिता हिरडे, प्रा.प्रशांत देशमुख, डॉ. दालू, डॉ. भूतडा, प्रा.देवरणकर तथा प्रा. वाकोडे, प्रा.कमलेश वाघमारे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शीतल बिजवे, डॉ. प्रशांत पाईकराव, डॉ. राजेश शर्मा, प्रा. शिल्पा टाक, प्रा. हर्षा रेवतकर उपस्थित थे.





