कॉटर्न मार्केट, चौधरी चौक परिसर में प्लास्टिक जब्ती अभियान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्रवाई

अमरावती /दि.10- राजापेठ मध्य झोन क्रमांक 2 अंतर्गत सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर की मौजूदगी में कॉटर्न मार्केट और चौधरी चौकर परिसर में प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत परिसर के फुल विक्रेताओं के पास से भारी मात्रा में प्लास्टिक जब्त की गई. संबंधित विक्रेताओं को इस अवसर पर कडी हिदायत दी गई. साथ ही हाथगाडी धारकों को डस्टबीन रखना आवश्यक रहने के निर्देश और नोटीस दी गई. स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है. नागरिकों में स्वच्छता बाबत जनजागृति करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में नोडल अधिकारी विक्की जेधे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक विजय बुरे, राजू डिक्याव, स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित थे. मनपा की तरफ से आवाहन किया गया है कि, प्लास्टिक का इस्तेमाल टाले और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ रखे.





