पुलिस आयुक्तालय को मिले नए पुलिस उपायुक्त

नागपुर ग्रामीण के अप्पर पुलिस अधिक्षक रमेश धुमाल आएंगे अमरावती

अमरावती /दि.10- नागपुर ग्रामीण के अप्पर पुलिस अधिक्षीक रमेश धुमाल का अमरावती पुलिस आयुक्तालय मेें उपायुक्त के रूप में तबादला हुआ है. इसके पूर्व उपायुक्त के रूप में किरिथिका सी.एम. का नाम घोषित हुआ था. लेकिन अब उनका तबादला नाशिक किया गया है.
मंगलवार को गृह विभाग की तरफ से राज्य के 8 पुलिस उपायुक्त दर्जे के अधिकारियों का तबादला किया गया. इसमें नांदेड के उपविभागीय पुलिस अधिकारी किरिथिका सी.एम. को पदोन्नत करते हुए अमरावती के नए पुलिस उपायूक्त के रूप में भेजा गया था. शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त तीन पद मंजूर है. इसमें गणेश शिंदे और श्याम घुगे पुलिस उपायुक्त के रूप में फिलहाल कार्यरत है. जबकि एक पद रिक्त है . इस कारण मंगलवार को गृहविभाग के तरफ से नांदेड के उपविभागीय पुलिस अधिकारी किरिथिका सी.एम.का अमरावती पुलिस उपायुक्त पद पर तबादला किया गया था. लेकिन बुधवार को फिर से गृहविभाग ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए. इसमें किरिथिका सी.एम. को नाशिक भेजा गया है तथा नागपुर ग्रामीण के रमेश धुमाल का अमरावती के पुलिस उपायुक्त रूप में स्थानांतरण किया गया है. फिलहाल शहर आयुक्तालय में झोन -1 के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और झोन -2 के श्याम घुगे उपायुक्त के रूप में कार्यरत है. पुलिस उपायुक्त के रूप में शहर पुलिस आयुक्तालय में आनेवाले रमेश धुमाल को प्रशासन के उपायुक्त के रूप में पदभार दिए जाने की संभावना है

Back to top button