लगातार दूसरे दिन भी चलता रहा पुलिस का ‘मिशन गुटखा बंदी’
पुलिस थाने वाले शहरों में अपराध शाखा की सघन सर्चिंग

अमरावती /दि.26 – ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अब मिशन गुटखा बंदी चलाना शुरु कर दिया है. जिसके तहत जिन-जिन गांव व शहरों में पुलिस थाने है, वहां पर अपराध शाखा द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एलसीबी ने 24 जुलाई को वरुड तथा धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर में छापा मारकर करीब 55 हजार रुपयों का अवैध व प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया. ग्रामीण अपराध शाखा के पीएसआई मुलचंद भांबूरकर व पीएसआई सागर हटवार के पथको ने दो स्वतंत्र कार्रवाईयां की. जिसके तहत तलेगांव दशासर के वॉर्ड क्रमांक 5 में रहनेवाले मो. रिजवान मो. इकबाल (32) के घर से करीब 26 हजार 40 रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा जब्त किया गया. मो. रिजवान ने अपने घर पर प्रतिबंधित गुटखे का स्टॉक रखा है, ऐसी जानकारी अपराध शाखा को मिलने के बाद पीएसआई मुलचंद भांबूरकर के पथक ने छापे की कार्रवाई की. जिसके बाद तलेगांव दशासर पुलिस ने 24 जुलाई को मो. रिजवान के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इसके अलावा वरुड स्थित देशमुखपुरा परिसर में अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार के पथक द्वारा कार्रवाई करते हुए योगेश शिवाजीराव अडलक (31) के घर पर छापा मारा और सफेद रंग के प्लास्टीक पोते में रखा हुआ 29 हजार 490 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया. जिसके बाद वरुड पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने 23 जुलाई को परतवाडा में छापामार कार्रवाई करते हुए 41 हजार रुपए का गुटखा जब्त किया था.
यह सभी कार्रवाईयां ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में की गई है. वहीं ग्रामीण अपराध शाखा के पथकों द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर की जानेवाली कार्रवाईयों को मिल रही सफलता को देखते हुए अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि, अपने क्षेत्र में होनेवाली गुटखा विक्री संबंधित पुलिस थानों को कभी दिखाई कैसे नहीं देती.





