पूनम फर्निचर मानसून सेल ऑफर 15 दिन बढी

ग्राहकों का आग्रह

अमरावती/ दि. 18-शहर के जूना बाय पास यशोदा नगर स्थित पूनम फर्निचर में शुरू मानूसल सेल ऑफर गाहकों के अनुरोध पर पखवाडे भर बढा दी गई है. ऑफर में ग्राहकोंको भारी छूट मिलने के साथ आकर्षक उपहार जीतने का अवसर भी लकी ड्रॉ के माध्यम से दिया जा रहा है. 20 हजार से अधिक की खरीदी पर ग्राहकों के लकी ड्रॉ कूपन दिया जा रह है. जिसमें पहले भाग्यशाली विजेता को एक्टीवा स्कूटर मिलेगा. दूसरा पुरस्कार आयफोन और तीसरा पुरस्कार फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, चौथा पुरस्कार मायक्रो वेव ओवन रखा गया है. इसके अलावा 11 ग्राहको को एक- एक आकर्षक साडी गिफ्ट दी जायेगी.
* फर्निचर अपनी पसंद के अनुसार
पूनम परिसर के संचालक चेतनकुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका अमरावती एमआयडीसी में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. वहां अन्य राज्यों के भी कुशल कारीगर है. ग्राहक सोफा और संपूर्ण घर का फर्निचर अपनी पसंद के अनुसार बनवा सकते हैं. चेतनकुमार ने बताया कि ग्राहकों के घर पर कारीगर भेजकर भी साइज के अनुसार सोफासेट एवं फर्निचर बनाए जा सकते हैं. कुछ ही दिनों में ग्राहकों को उनका मनपसंद फर्निचर तैयार कर दिया जा रहा है. जिससे सभी प्रकार की सेव से ग्राहक का पसंदीदा और हक का शोरूम पूनम फर्निचर बना है. चेतन अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों के आग्रह पर पूनम फर्निचर मानसून े सेल ऑफर आगामी 1 सितंबर तक बढाई गई है. ऑफर में 3 गिफ्ट भी बढाए गये हैं. जिसमें 55 इंच का एलईडी टीवी सेट, सॅमसंग का डबल डोर फ्रीज और ब्लूस्टार कूलर शामिल है. चेतन अग्रवाल ने सभी ग्राहकों से अवसर का लाभ उठाने, संधी का सोना करने का आवाहन किया है.
* नागपुर, अकोला से भी रिस्पॉन्स
पूनम फर्निचर मानसून सेल को अमरावती के अलावा, नागपुर, अकोला, यवतमाल जिलों से भी ग्राहकों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. अमरावती के पूनम फर्निचर शोरूम में प्लायवुड और हार्डवेयर के समान ग्राहकों को जोडकर रखा गया है. विक्री पश्चात उत्तम सेवा दी जा रही है. सुंदर और बजट के अनुसार मनपसंद फर्निचर तैयार कर दिया जा रह है. किश्त की सुविधा उपलब्ध होने से ग्राहकों पर अधिक भार नहीं पडता. इससे भी वे प्रभावित और प्रसन्न है. पूनम शोरूम उक्त सभी बातों के कारण अमरावती का सर्वश्रेष्ठ शोरूम बन गया है.

Back to top button