पूर्वा तिखिले सीए क्वालिफाइ

अमरावती/ दि. 9- मोतीनगर निवासी संजय और मनीषा तिखिले की सुपुत्री पूर्वा तिखिले ने चार्टर्ड एकाउंटंट की फाइनल एक्जाम पहले ही प्रयत्न में उत्तीर्ण कर सीए क्वालिफाइ कर लिया है. जिससे राठोड तेली समाज में उत्साह देखा जा रहा है.
सीए की परीक्षा महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में पूर्वा की सफलता पर सभी बडे प्रसन्न हैं. पूर्वा स्व. तानबाजी तिखिले की पौत्री और अंजनगांव सुर्जी के स्व. अजाबराव लेंधे की दोयती हैं. वाणिज्य शाखा में यश और उज्वल भविष्य साकार करने की संभावना है. यह पूर्वा ने सिध्द किया है. मातृ 21 वर्ष की आयु में पूर्वा चार्टर्ड एकाउंटंट बन गई है.





