पीओपी मूर्तियों की दुकान हटाई गई नेहरु मैदान से
केवल मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के ही लगे स्टॉल

अमरावती/दि.26- इस वर्ष सिर्फ मिट्टी की गणेश मूर्ति बिक्री के लिए विशेष आरक्षित नेहरु मैदान के मूर्ति मार्केट में कुछ विक्रेताओं ने मिट्टी की मूर्ति के नाम से पीओपी की मूर्ति विक्री के दुकान लगाए थे. लेकिन सोमवार को यह बात ध्यान में आते ही कुंभार माती कला सुधार समिति ने उक्त दुकान को सील लगाकर सारा माल तुरंत मैदान से बाहर ले जाने का फरमान सुनाया. जिसके बाद संबंधित दुकानदार ने अपना माल अन्य स्थान पर दुकान लगाने के लिए स्थानांतरित किया. कुंभार समिति के सचिव कैलाश रोतडे तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई.
बता दें कि, इस वर्ष शहर के नेहरु मैदान में सिर्फ मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री को अनुमति दी गई है. मनपा प्रशासन ने वैसा प्रावधान यहां लगाने वाली मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री की दुकानों के लिए किया है. निगमायुक्त सौम्या शर्मा के आदेश पर यह विशेष बदलाव मिट्टी की मूर्तियों को बढावा देने तथा पर्यावरण संवर्धन की दिशा में कदम के तहत किया गया है. जिसके चलते नेहरु मैदान पर पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं को विक्री हेतु लेकर पहुंचे एक मूर्ति विक्रेता के स्टॉल को नेहरु मैदान से हटा दिया गया.
उपरोक्त जानकारी के साथ ही समिति के अध्यक्ष चरण उचाडे ने बताया कि, मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा की गई जनजागृति के चलते विगत कुछ वर्षों से बाप्पा के भक्तों द्वारा मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं की जमकर मांग की जा रही है. जिसके चलते इस वर्ष शहर के मूर्तिकारों ने 71 हजार मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण किया है. जिन्हें दुकान लगाने के लिए नेहरु मैदान में 40 दुकानों की व्यवस्था मनपा प्रशासन ने करवाई है. चरण उचाडे के मुताबिक उसी प्रकार जिले में 3 लाख मिट्टी की गणेश मूर्तियों का निर्माण किया है. नागरिकों से भी मिट्टी की मूर्तियों को प्राधान्य दिया जा रहा है.





