प्रगती राजस्थानी महिला मंडल ने मनाया आषाढी एकादशी पर्व

सखियों ने दी एक से एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति

अमरावती /दि.9- स्थानीय प्रगती राजस्थानी महिला मंडल द्बारा आषढी एकादशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अध्यक्षा कल्पना राठी के निवास पर भजनों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंडल की सखियों ने एक से बढकर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी.
आषाढी एकादशी के अवसर पर अध्यक्षा कल्पना राठी के घर में स्थित मंदिर की सुंदर और मनमोहक सजावट की गई थी और सखियों द्बारा श्यामबाबा, रामदेव बाबा, श्रीराम, राधाकृष्ण, भोलेनाथ हनुमानजी के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई. सखियों ने लगातार 2 घंटे तक भजनों की प्रस्तुति दी. उसके पश्चात प्रसाद के रूप में दूध, नासियल बर्फी का वितरण किया गया. सभी सखियों का मंडल की ओर से अध्यक्षा कल्पना राठी एवं सचिव रेखा राठी ने आभार माना और सभी को आषाढी एकादशी की शुभकामनाएं दी.

Back to top button