बियाणे महामंडल अध्यक्ष पद पर प्रमोद दादा कोरडे नियुक्त

सांसद डॉ. अनिल बोंडे व रवि राणा ने किया सत्कार

अमरावती/दि.18 राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा के प्रयासों से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद दादा कोरडे को बियाणे महामंडल का अध्यक्ष बनाया गया. प्रमोद दादा को मिले इस सम्मान से संपूर्ण माली समाज में व अमरावती जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है. प्रमोद दादा की इस नियुक्ति पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे व विधायक रवि राणा ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
बता दे कि प्रमोद दादा कोरडे जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा दुग्ध व पशुपालन मंत्री स्व. विनायकराव दादा कोरडे के सुपुत्र है. राज्य सरकार द्बारा उन्हें महाराष्ट्र राज्य बियाणे महामंडल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने से प्रमोद दादा कोरडे व समस्त माली समाज तथा अमरावती जिले के नागरिकों की ओर से राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस , सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा राणा दंपत्ति के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर जयंतराव वानखडे, राजेश वानखडे, अजय मोरय्या, मिलिंद कहाले, नितीन गुडधे, पवन हिंगणे, अथर्व कोरडे उपस्थित थे.

 

Back to top button