श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ की प्रस्तुति
सतीधाम में शुरू हुआ 50 वें वर्ष का उत्सव

* भारी बरसात के बावजूद भाविकों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 9– रायली प्लॉट स्थित श्री सतीधाम मंदिर में स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य आज से दो दिवसीय उत्सव प्रारंभ हुआ. सूरत से पधारे जस गायक सुरेश जोशी ने विधि विधान से पूजन कर सबेरे मंगलमय मुहूर्त में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ किया. बडी संख्या में भाविकों की उपस्थिति रही. रानी सती दादी और खाटू नरेश श्याम बाबा के जयकारों की श्रध्दालुओं ने गूंज की.
लगातार बारिश के बावजूद बडी संख्या में महिला भाविक अखंड ज्योति पाठ में पहुंची. सुबह 9 बजे प्रारंभ अखंड ज्योति पाठ सायं 6 बजे तक चला. श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योति जगाई गई थी. उसमें भी आहूति देने भाविक उमडे थे. सभी को पाठ की पुस्तकें भेंट की गई. प्रबंधक संजय झुनझुनवाला और जय जोशी सहित सभी पुरोहितों की सेवाएं इस समय तत्पर रही.
उल्लेखनीय है कि सतीधाम मंदिर में रानी सती दादी की प्रतिष्ठापना ठीक 50 वर्ष पूर्व 10 जुलाई को की गई थी. जिसका पाटोत्सव मनाया जा रहा है. मधुसूदन जी झुनझुनवाला ने मंदिर की स्थापना करवाई थी. अपने उत्सवों और साज श्रृंगार के लिए यह मंदिर क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है.





