निकाय चुनाव के चलते 711 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

एसपी विशाल आनंद ने थानेदारों व एलसीबी प्रमुख की बुलाई बैठक

* 489 के खिलाफ हो चुकी कार्रवाई, बाकीयों के नाम नोटिस जारी
* एक के खिलाफ एमपीडीए प्रस्तावित, कुछ को चुनाव से पहले दो दिन के लिए किया जाएगा तडीपार
अमरावती /दि.18- आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे निकाय चुनाव के दौरान जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु किए जानेवाले उपायों पर विचार-विमर्श करने आज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ग्रामीण पुलिस के सभी 32 पुलिस थानों के प्रभारियों तथा ग्रामीण अपराध शाखा के प्रमुख की अपने कार्यालय में मीटिंग बुलाई तथा पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की जानेवाली प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के संदर्भ में विचार-विमर्श किया. इस समय एसपी विशाल आनंद ने जिले के अलग-अलग 32 पुलिस थाना क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले 711 रिकॉर्डधारी बदमाशों व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पुलिस द्वारा 489 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पहले ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही शेष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी की जा चुकी है. वहीं एक पेशेवर अपराधी के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई प्रस्तावित है. साथ ही साथ कुछ पेशेवर अपराधियों को ऐन चुनाव से ठीक पहले दो दिनों के लिए अमरावती जिले से तडीपार किए जाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है और तडीपार किए जानेवाले अपराधियों की सूची भी तैयार की जा रही है.
पता चला है कि, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने चुनाव के समय सिरदर्द साबित होनेवाले कुख्यात एवं पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु 21 नवंबर की ‘डेडलाइन’ तय कर दी है. जिसके चलते पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले अपराधियों में इस समय संभावित व प्रस्तावित कार्रवाई को लेकर अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button