प्रधानमंत्री सूर्यधर नि:शुल्क बिजली योजना

सेवा पर्व पर महावितरण का विशेष अभियान

अमरावती/दि 18 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से माहात्मा गांधी जयंती 2 अक्तुबर के दौरान सेवा पर्व अंतर्गत महिने में 300 युनिट तक बिजली वापर ने वाले ग्राहको को मुफ्त बिजली देने वाली प्राधानमंत्री सूर्यधर नि:शुल्क योजना पर अंमल करने महावतिरण की ओर से विशेष अभियांन चलाया जा रहा हैं. बिजली ग्राहक इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले ऐसा आवाहन महावितरण के अध्यक्ष तथा व्यवस्थापकीय संचालक लोकेश चंद्र ने किया हैे.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सेवा पर्व उपक्रम पर सफलता के साथ अमल करने के निर्देश दिए हैं. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजली ग्राहकोे को भेट दी जानेवाली इस योजना को प्राथमिकता देने के लिए भी कहां हैं. प्रधानमंत्री सूर्यधर नि:शुक्ल बिजली योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को शुरू की. सर्वसामान्य घरेलु ग्राहको को बिजली मुफ्त दिए जाने के अलावा बिजली बेच कर आय प्राप्त होने के लिए यह योजना हैं.
इस योजना में घरो की छत पर सौर उर्जा निर्मीती प्रकल्प स्थापीत किए जाने के लिए सीधे केंद्र सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता हैं. 1 किलो वॅट क्षमता के प्रकल्प को 30 हजार रूपए 2 किला वॅट क्षमता वाले प्रकल्प को 60 हजार रूपए और 3 किलो वॅट क्षमता वाले प्रकल्प को 78 हजार रूपए का अनुदान मिलता हैं. वहीं हाउसिंग सोसायटीयों को भी 500 किलो वॅट तक प्रतिकिलो वॅट 18 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता हैं.1 किलो वॅट क्षमता के प्रकल्प से सूर्यप्रकाश की उपलब्धता अनुसार अंदाजन 120 युनिट बिजली की निर्मीती होती हैं.
बिजली ग्राहको की आवश्यकता से अधिक बिजली सौर उर्जा प्रकल्प से तैयार होने की वजह से बिजली का बिल शुन्य होता हैं. इसके अलावा महावितरण को बिजली की विक्री कर आमदनी भी होती हैं. राज्य में महावितरण के 2,84,245 बिजली ग्राहको ने इस योजना का लाभ लिया हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए बिजली ग्राहक हीींिीं:/र्/िाीीीूरसहरी.र्सेीं.ळप इस वेबसाईट पर घर बैठे ऑनजलाइन पंजीयन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीक के महावितरण कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button