जामनारे और बालापुरे का अभिनंदन करते प्राचार्य

अमरावती/दि.5 – ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के कक्षा 12 वीं के टॉपर आयुष जामनारे और वाणिज्य संकाय के टॉपर यश बालापुरे का अभिनंदन करते प्राचार्य दीपक गोटे, उपप्राचार्य सीताराम राठी और विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग प्रमुख. दोनों ही विद्यार्थियों ने संभवत: अमरावती बोर्ड में सर्वप्रथम स्थान अर्जित किया है. बियाणी साइंस कॉलेज ने अपनी श्रेष्ठ परंपरा कायम रखी है.





