टायर फुटने से निजी बस पलटी, 11 घायल

कारंजा/दि. 25 – दारव्हा- यवतमाल मार्ग के कामठवाडा फाटा के पास 23 अगस्त की मध्यरात्री को निजी बस का सामने का टायर फटने से बस पलट गई. इस दुर्घटना में 11 यात्री घायल हो गए. इसमें से दो लोगों को उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया.
चंद्रपुर से यवतमाल मार्ग से पुणे की तफर जानेवाली निजी बस का टायर अचानक फुटने से चालक का संतुलन बिगड गया और बस सडक किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में चंद्रपुर निवासी जयसिंग ठाकुर (39), यवतमाल निवासी दर्शना दिलीप बेलसरे (27), पात्री निवासी पार्वताबाई मेसेेकर (40), श्रावणी मेसेकर (22), चंद्रपुर निवासी आदर्श रत्नमाल (22), बोरगांव निवासी प्राची कातरकर (24), आष्टी निवासी सुबल मंडल (29), चंद्रपुर निवासी दीपा लखदिवे (47) , दिव्या लखदिवे (17) और गौरव लखदिवे (22) व पुणे निवासी सपना गेडाम (39) आदि यात्री घायल हो गए.





