अमरावती में सैटेलाइट सर्वे कर प्रॉपर्टी कार्ड बनायेंगे
अमरावती में नजूल की जगह पर गरीब को घर देंगे

* हर घर में सूर्य घर लगायेंगे, हर घर के सर्वे हेतु सरकार 4 हजार खर्च करेगी
* पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का ऐलान
* बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं
अमरावती/ दि. 10-जिले के पालकमंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने महापालिका पर पुन: बीजेपी का परचम लहराने का आवाहन कर अगले 5 वर्षो में अमरावती का चेहरा मोहरा बदल देने का वादा किया. उन्होेंने ऐलान कर दिया कि अमरावती में सैटेलाइट सर्वे कर प्रत्येक घर का प्रॉपर्टी कार्ड बनवाया जायेगा. जिस पर घर का पूरा नापझोख अंकित होगा. सरकार 4 हजार रूपऐ प्रति घर खर्च कर यह सर्वे करवायेंगी. उसी प्रकार प्रत्येक घर पर सूर्यघर योजना के माध्यम से सौर उर्जा दी जायेगी. जिससे आनेवाले पांच वर्षो में बिजली का बिल नहीं आयेगा.
वे आज दोपहर चपरासीपुरा में विशाल प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. मंच पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक संजय डॉ. संजय कुटे, विधायक प्रताप अडसड, विधायक केवलराम काले, चंदू यावलकर, पूर्व सांसद नवनीत राणा, राधा कुरील, रवीन्द्र खांडेकर, किरण पातुरकर, शिवराय कुलकर्णी, चेतन गावंडे, सुनील काले, नितिन गुडधे पाटिल, विधायक सुमित वानखडे, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, चरणदास इंगोले और क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार उपस्थिति रही.
पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि ड्रोन कैमरे से सर्वे कर गरीबों को प्रापर्टी कार्ड दिए जायेंगे. उसी प्रकार नजूल की जगह पर पीएम आवास योजना में घर बनाकर दिए जायेंगे. बावनकुले ने सर्वे के लिए खर्च शासन करने का ऐलान कर तालियां बटोरी. उन्होंने यह भी घोषणा कर दी कि इस वर्ष से ही अमरावती विमानतल से 10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जायेगी. अगले कुछ माह में अमरावती विमानतल पर नाइट लैंडिंग शुरू हो जाने का दावा कर अमरावती के विकास की जिम्मेदारी पालकमंत्री के नाते अपने पर होने की बात चंद्रशेखर बावनकुले ने कही. उन्होंने लोगों से कमल निशानी पर वोट देने की अपील कर कहा कि अगले पांच वर्षो में अमरावती जिले की विकास योजना पूर्ण करने का दायित्व उनका होगा. उन्होंने लोगों से चंद्रशेखर बावनकुले पर भरोसा रखने की भी अपील की.
पालकमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित कर मनपा चुनाव में बीजेपी की सत्ता आते ही अमरावती में अधूरे पडे विकास कार्यो सहित अनेक नये प्रकल्प साकार करने के साथ ही 110 करोड की लागत से सीसीटीवी सर्विलन्स का वादा किया. उन्होंने सभा में उपस्थित विशाल महिला वर्ग को संबोंधित करते हुए बताया कि लाडली बहन योजना के बाद अब महिला बचत गटों के लिए भी महायुति सरकार नई योजना लायी है. 10- 10 महिलाओं के बचत गटों को एक-एक लाख रूपए अनुदान देने की घोषणा उन्होंने की तो महिला वर्ग से जोरदार रिस्पॉन्स भाजपा के जयकारे और तालियों से प्राप्त हुआ.
चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेजोड नेतृत्व का बार- बार उल्लेख कर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अपने ननिहाल शहर अमरावती को गोद ले लिया है. अब अमरावती विकास की डगर पर सरपट आगे बढेगा. आयटी पार्क सहित पहले से घोषित पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में बडे उद्योग लाकर यहां के युवाओं की रोजगार की समस्या भी दूर की जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के साथ ही मुख्यमंत्री सौर उर्जा योजना अंतर्गत अगले 5 वर्षो में सामान्य लोगों का बिजली बिल आधा कर देने का दावा किया. अमरावती में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शाश्वत विकास का वादा उन्होंने किया.





