महावितरण दैनंदिन – 2026 का प्रकाशन
अपर मुख्य सचिव आभार शुक्ला व महाविरतण के अध्यक्ष लोकेश चंद्र रहे उपस्थित

अमरावती/दि.31 – महावितरण की 2026 वर्ष का कैलेंडर का मंगलवार 30 दिसंबर को मुंबई के फोर्ट स्थित एचएसबीसी कार्यालय में धूमधाम से प्रकाशन किया गया. यह वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्रीमती आभा शुक्ला और महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र की उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर संचालक (संचालन/परियोजना) सचिन तालेवार, संचालक (वित्त) अनुदीप दिघे, संचालक (वाणिज्य) योगेश गडकरी, संचालक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार, स्वतंत्र संचालक विश्वास पाठक और संचालक ज्योति चिमटे उपस्थित थे. यह दैनंदिन न केवल तिथियों और समय की जांच के लिए ही नहीं बल्कि प्रशासनिक कार्यों में सामंजस्य स्थापित करने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस कैलेंडर में राज्य भर में महावितरण के क्षेत्रीय कार्यालयों और अधिकारियों के संपर्क नंबर, महावितरण की प्रगति और कार्यप्रदर्शन की जानकारी शामिल है. यह डायरी कार्यों में समन्वय बनाए रखने में सहायक होगी. प्रकाशन के बाद लोकेश चंद्र ने उपस्थित सभी लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि यह डायरी महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने में सहायक होगी. श्रीमती आभा शुक्ला और लोकेश चंद्र ने समय पर और सुव्यवस्थित रूप से कैलेंडर प्रकाशित करने के लिए जनसंपर्क विभाग को बधाई दी.





