कालीमाता मंदिर में बरकत हेतु कतारें

शक्ति महाराज ने बांटे रूपए और कलदार

* उच्च शिक्षित और राजनेता, अफसरान उमडे
अमरावती/ दि. 22 – दिवाली की रात लक्ष्मीपूजन पश्चात शहर के प्रसिध्द कालीमाता मंदिर अर्थात शक्तिपीठ में इस बार भी बरकत के वितरण की परंपरा कायम रही. लोगों ने श्रध्दाा से शक्ति महाराज के हस्ते बरकत ग्रहण की. इसके लिए उन्होंने कतार में लगना भी पसंद किया. उनमें पत्रकार, उच्च शिक्षित, राजनेता, अधिकारियों का भी समावेश रहने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी. महिलाएं बडी संख्या में उमडी थी. बरकत वितरण के कारण हिन्दू स्मशान संस्था के पीछे स्थित कालीमाता मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात तक जगमगाहट व चहल पहल रही.
* रात्रि 8 बजे भव्य आरती
शक्ति महाराज के हस्ते रात्रि 8 बजे लक्ष्मीपूजन और चोपडा पूजन पूर्ण कर भव्य आरती की गई. जिसमें काली माता भक्त बडी संख्या में एवं उत्साह से सहभागी हुए. सभी ने श्रध्दापूर्वक एवं उंचे स्वर में काली माता की आरती कर दिवाली से शुरू होनेवाले नववर्ष के समृध्दिकारक और सुखमय होने की कामना की. प्रसाद वितरण के साथ ही श्रध्दालुओं को महाराज जी ने बरकत बांटी.
* पूरे वर्ष रहता इंतजार
अमरावती मंडल के संवाददाता ने कतार में लगी महिला श्रध्दालुओं से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें संपूर्ण वर्ष आज की घडी का इंतजार रहता है. उनकी देवी मां पर अपार श्रध्दा है. कई भक्त पास पडोस के नगरों, शहरों से भी आने का दावा वहा मौजूद भाविकों ने किया. बडी बात रही कि कई युवा भी बरकत के लिए उमडे थे. काली माता के जयकारे बारंबार लगाए जा रहे थे.
* पुलिस बंदोबस्त तैनात
हिन्दू स्मशान घाट के ठीक पीछे स्थित कालीमाता मंदिर में दिवाली की रात बरकत वितरण की परंपरा बन चुकी है. उसमें सैकडों की संख्या में स्त्री-पुरूष भाविक उमडते हैं. ऐसे में राजापेठ थाने से विशेष स्टॉफ वहां तैनात किया गया था. बता दें कि मंदिर के पास ही दो वर्ष पूर्व पुलिस चौकी का भी प्रारंभ किया गया है. इधर मंदिर में शक्ति महाराज ने मुठ्ठी भर- भर कर कलदार और नोट प्रसाद के साथ बरकत के रूप में उत्साह से वितरीत किए. भक्त उन्हें नमन कर बरकत माथे पर लगाकर ग्रहण करते रहे. देर रात्रि तक कतारें लगी हुई थी.

Back to top button