राहुल गांधी ने पकडी वोटों की चोरी, अब निर्वाचन आयोग जवाब दे

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

अमरावती /दि.8- लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में वोटों की चोरी किस पद्धति से हुई है, यह बात सबूतो के साथ सबके सामने रखी है. ऐसे में अब निर्वाचन आयोग ने इस मुद्दे पर जवाब देना ही चाहिए, इस आशय की मांग पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उठाई है.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पत्रवार्ता लेते हुए यह मामला उजागर किए जाने के बाद भाजपा के इको सिस्टीम में हडकंप मच गया है और भाजपा के पूरे इको सिस्टीम को इस काम पर लगा दिया गया है कि, उन्होंने वोटों की चोरी नहीं की है. यही वजह है कि, सांसद राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब निर्वाचन आयोग ने देना चाहिए था. लेकिन उन सवालो के जवाब भाजपा के नेता देते हुए घूम रहे है. जिसके चलते स्पष्ट है कि, इस मामले में कुछ तो गडबड है. क्योंकि चोर की दाढी में तिनका साफ दिखाई दे रहा है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, वोटों की चोरी कैसे की गई यह बात सांसद राहुल गांधी द्वारा सबूतो के साथ पूरे देश के सामने रखी गई है और भाजपा के मुखौटे को सांसद राहुल गांधी ने तार-तार कर दिया है. देश में लोकतंत्र मजबूत रहे तथा नागरिकों का निर्वाचन आयोग पर विश्वास बना रहे, इस हेतु सांसद राहुल गांधी ने सभी मुद्दो को सबूतो के साथ उपस्थित किया है. ऐसे में यह निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि, देश की जनता के सामने सच उजागर हो सके. ऐसे में भाजपा की आड लेने की बजाए खुद निर्वाचन आयोग ने सांसद राहुल गांधी द्वारा उपस्थित किए गए मुद्दो पर जवाब देना चाहिए. साथ ही भाजपा नेताओं ने बिना वजह की बकवास करनी बंद करनी चाहिए.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का यह भी कहना रहा कि, भाजपा ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड करना शुरु कर दिया है और लोकसभा चुनाव सहित महाराष्ट्र, हरियाना व मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के साथ मिलिभगत करते हुए जमकर वोटों की चोरी की गई है. लेकिन अब सांसद राहुल गांधी ने इस चोरी को पकड लिया है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के सामने सच बोलने के अलावा अब कोई और दूसरा पर्याय नहीं बचा है.

Back to top button