एरंडगांव के जुआअड्डे पर छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार

1.10 लाख रूपए का माल जब्त

* चांदूर रेलवे पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि. 12 – चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र के एरंडगांव में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस के दल ने छापा मारकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से नकद राशि, मोबाईल सहित कुल 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मनोहर भीमराव माकडे, हनुमंत रामदास घोडे, अक्षय रामदास ढेकले, योगेश हिम्मत झिमटे, पवन निरंजन झिमटे, प्रशांत सुरेश वानखडे, आकाश हिम्मत झिमटे, सागर राजेंद्र डाफे, अभिषेक धनराज कोडमकर, अविनाश सुरेश सावरकर, कुणाल संजय सोनोने है. चांदूर रेलवे पुलिस को जानकारी मिली की एरंडगांव में सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग हारजीत का जुआं खेल रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर 11 जुआंरियोंं को गिरफ्तार कर नकद 5100 रुपए और 8 मोबाईल समेत कूल 1 लाख 10 हजार 100 रुपए का माल जब्त कर लिया है.

Back to top button