बडनेरा स्टेशन पर रेलवे बाल हेल्पलाइन का सप्ताह प्रारंभ

बडनेरा/दि.15 – बडनेरा रेलवे स्टेशन पर बाल हेल्पलाइन सप्ताह कार्यक्रम का जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय डबले, रेल स्टेशन प्रबंधक एमएम चंदनेखेडे, भूषण कावरे, एपीआई श्रध्दा घरडे, सहस्त्रबुध्दे, एस.के. बुंदिले, जीआरपी की रामटेके, पंकज शिंगारे, मयूरी पानझाडे, रमेश मोंढे, वृषभ मुंदे, प्रियंका मांजरे की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ. हेल्प लाइन ने 12 बच्चों को अब तक सही सलामत घर पहुंंचाया है.





