राजापेठ – संत कंवरराम प्रभाग में घडी का जोर

प्रणाक्षी झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे, एड नीलेश सुरंजे का जोरदार प्रचार

* पदयात्राओं में उमडे समर्थक
अमरावती/ दि. 5 – महापालिका के 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव हेतु प्रभाग 18 राजापेठ- संत कंवरराम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार की घडी का जोर अभी से दिखाई दे रहा है. इस प्रभाग से राष्ट्रवादी ने प्रतीक्षा मयूर झांबानी, अभिषेक अशोक हजारे, वैशाली सतीश ढेपे, एड. नीलेश सुरंजे को उम्मीदवार बनाया है. चारों उम्मीदवार एक साथ समर्थकों संग प्रचार में जुट गये हैं. अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. इन उम्मीदवारों की बस्ती, कॉलोनी मेें पहुंचते ही लोग घडी निशानी बता रहे हैं. जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रचार बूथ का उदघाटन सोमवार शाम 8 बजे दस्तूर नगर रोड रसोई बार के सामने होने जा रहा हैं.
विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व में अमरावती के विकास को गतिमान करने उक्त चारों प्रत्याशी प्रणाली झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे, एड. सुरंजे चुनाव लड रहे हैं. जिसे संपूर्ण राजापेठ प्रभाग में प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिसाद मिलने का दावा किया जा रहा है. प्रभागवासी उनकी कार्यक्षमता, कर्तुत्व के नारे को भी प्रतिसाद दे रहे हैं. सभी क्षेत्रों में उम्मीदवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. अभी तक अनेक बस्ती, कॉलोनी का प्रचार दौरा कर चुके अभिषेक हजारे और एड नीलेश सुरंजे ने दावा किया कि महायुति सरकार की लाडली बहन योजना के कारण महिलाओं का भी प्रतिसाद अच्छा है. कई भागों में उम्मीदवारों का स्वागत कुमकुम तिलक लगाकर और आरती उतारकर किया जा रहा है. बडी संख्या में युवा और महिलाएं राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों के साथ प्रचार में जुटे हैं.

Back to top button