रामटेक तहसील की शाला पर गिरी गाज
70 विद्यार्थी बाल-बाल बचे

* सीसीटीवी, पंखे, कम्प्यूटर और बिजली व्यवस्था खंडित
* इमारत में भी आई दरारे
नागपुर/दि.19 –गरज के साथ बारिश के दौरान गाज गिरने से रामटेक तहसील के वहांबा जिला परिषद शाला में अफरातफरी मच गई. शुक्रवार 18 जुलाई को विज्ञान प्रयोग शाला के स्लैब पर गाज गिरने से शाला हिल उठी. 70 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी बाल-बाल बच गए. लेकिन इमारत में दरारे आ गई और विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए. इस घटना से सभी भयभीत हो गए थे.
रामटेक तहसील के देवलापार परिसर में दोपहर 2.30 बजे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरूआत हुई. उसी समय वहांबा की जिप शाला की विज्ञान प्रयोग शाला से सटकर स्थित कडू निम के पेड पर और प्रयोग शाला के उपरी भाग में गाज गिरी. उसी प्रयोग शाला से सटकर कक्षा छटवी का क्लास है. इस कक्षा में उस समय 14 छात्र उपस्थित थे. बिजली की कडकडाहट जोरदार होने से विद्यार्थी भयभीत हो गए. संपूर्ण शाला में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया. घटना के समय शाला में कुल 70 विद्यार्थी और शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. बिजली का झटका लगने से शाला के सीसीटीवी कैमरे, संगणक, लैपटॉप ,11 पंखे, ट्यूबलाइट, बल्ब और पूरी विद्युत यंत्रणा खंडीत हो गई.
* बिजली रोधक यंत्र लगाए
शाला में विद्यार्थी रहते है. गाज शाला अथवा परिसर में गिरने पर बडी दुर्घटना हो सकती है. इससे बचाव करने के लिए प्रत्येक शाला में बिजली रोधक यंत्र लगाना आवश्यक है . ताकि बडी दुर्घटना टाली जा सके.
– रविंद्र कुमरे, पूर्व सदस्य,
पंचायत समिति रामटेक.





