दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.10 – 17 वर्षीय नाबालिग युवती पर दुराचार करनेवाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने 7 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया. 6 जुलाई की शाम राजापेठ थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई थी.
शिकायत के मुताबिक 17 वर्षीय पीडिता यह दो माह से बडी बहन और भाई के साथ राजापेठ थाना क्षेत्र मूें किराए से रहते है. उसी के मकान के सामने आरोपी मयूर अपने दोस्त के साथ रहता है. 6 जुलाई ेकी शाम पीडिता की बहन ड्यूटी पर गई थी तथा बडा भाई मामा के बेटे को होस्टल पर छोडने गया था. पीडिता कमरे के बाहर सीडियों पर बैठी थी. उसी समय मयूर ड्यूटी से रूम पर पहूंचा. उसने पीडिता को देखकर उसकी बहन बाबत अश्लील वक्तव्य किया तथा पीडिता का हाथ पकडकर उसे खिंचता हुआ अपने कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर उसका शारीरिक शोषण किया. साथ ही मारपीट भी की. मयूर के कमरे से बाहर निकलते ही पीडिता को उसका भाई दिखाई दिया. उसने सारी हकीकत अपने भाई को बताई. रात को बडी बहन ड्यूटी से आने के बाद उसे भी जानकारी दी गई. पश्चात राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button