विवाह का झांसा देकर युवती से दुराचार

अमरावती/दि.26- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए से रहनेवाली 24 वर्षीय युवती के साथ परिचय बढाते हुए उससे प्रेम और विवाह का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते गाडगे नगर पुलिस ने बादल देशराज नाईक (26, कलंब, जि. यवतमाल) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती के एक तहसील क्षेत्र से वास्ता रखनेवाली युवती विगत कई दिनों से अमरावती के फ्रेजरपुरा परिसर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. जिसकी जान-पहचान बादल नाईक के साथ हुई और दोनों ने फोन पर बातचीत करनी शुरु की. जिसके बाद बादल नाईक ने उक्त युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार किया और उसे संत गाडगेबाबा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट पर कई बार मिलने हेतु बुलाया. जहां पर बादल नाईक ने उक्त युवती से विवाह करने की बात कहते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए और जब उक्त युवती ने बादल नाईक पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव डालना शुरु किया तो बादल नाईक अपनी बात से मुकर गया और उसने विवाह करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके चलते उक्त युवती ने गाडगे नगर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





