रवि राणा ने स्व. गोलू उसरेटे परिवार को सात्वना भेंट देकर भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की
न्यायालय से की गोलू के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग

अमरावती/दि. 18-हाल ही में मामूली विवाद के चलते मसानगंज निवासी सलून का काम करनेवाले युवक गोलू उसरटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके कारण उसके परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा. संपूर्ण शहर में भी इस घटना का निषेध व्यक्त करते हुए दु:ख व्यक्त किया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक रवि राणा मृतक गोलू उसरेटे के मसानगंज स्थित निवासस्थान पर पहुंचे और उसकी मां व पत्नी तथा परिजनों को सात्वंना देकर भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की.
रवि राणा ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों के बीच कहा कि गोलू उसरेटे की हत्या करनेवाले नराधमों को पहले तो संपूर्ण शहर में घुमाकर पुलिस ने उन्हें फटके लगाना चाहिए और उन्होंने जलद गति न्यायालय में मुकदमा चलाकर गोलू उसरेटे के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की. साथ ही पुलिस प्रशासन से भी गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाकर आरोपियों में खाकी की दहशत निर्माण करनी चाहिए. ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके और नागरिक भी सुरक्षित रह सके. ऐसा मांग की.





